फतेहपुर। दिन शुक्रवार को एस0एन0 साबत, आईपीएस, पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाए, उ0प्र0 ने जनपद भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस में जिलाधिकारी सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवं जिला कारागार में गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी ली साथ ही जिलाधिकारी सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरुद्ध बंदियों के परिजनों हेतु प्रतीक्षालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लगाए गए पोस्टर पर हस्ताक्षर किए। निरीक्षण के दौरान बंदियों के परिजनों के लिए बने प्रतीक्षालय कक्ष, सीसीटीवी कैमरा कक्ष, विशेष अध्ययन केन्द्र (माध्यमिक उच्चतर एवं व्यवसायिक शिक्षा), अस्पताल, पाकशाला (रसोईघर), पुरुष बैरिक, महिला बैरिक, पाठशाला, आंगनबाड़ी आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जेल अधीक्षक से निरुद्ध बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरुद्ध बंदियों से कराए जा रहे कृषि कार्य के बारे पूंछा जहा आलू की बुआई की गई है। उन्होंने जेल अधीक्षक से कहा कि मिलेटस की भी खेती कराए। अस्पताल में उपचाराधीन बंदियों से उपचार के बारे में जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में बंदियों के ईलाज हेतु लिए पोर्टेबल एक्सरे मशीन, अध्ययन हेतु कम्प्यूटर आदि की व्यवस्थाएं नियमानुसार कार्यवाही करके उपलब्ध कराई जाय। पाकशाला में मीनू के अनुसार(आलू की सब्जी, मसूर की दाल) बनाए जा रही थी जिसकी गुणवत्ता को परखा। उन्होंने पाठशाला में अध्ययनरत महिला बंदियों से उनके शिक्षा के बारे में अध्यापिकाओं से पूंछा साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में निरुद्ध बंदियों के बच्चो को (बिस्किट, नमकीन, चाकलेट आदि सामग्री की) टोकरी देकर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने महिला और पुरुष बैरिक की तलाशी करवाई, जिसमे कोई अवंक्षनीय वस्तु नहीं पाई गई। बंदियों से उनकी समस्याओं को सुना और जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि नियमानुसार बंदियों को विधिक सहायता दिलाई जाय। जिला कारागार में कदम का पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जेलर, डिप्टी जेलर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।