भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी जी के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चैधरी जी के निर्देशानुसार आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी जी के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है! प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताना चाहते हैं की भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे देश में लगभग 2 लाख उत्तर प्रदेश में 35000 और ब्रज क्षेत्र में 7000 युवा चैपालो का आयोजन करेगा यह युवा चैपाल प्रत्येक ग्राम पंचायत वार्ड स्तर पर भाजपा संगठन अनुसार प्रत्येक मंडल में 20 चैपाल करेगा वृत क्षेत्र में 334 मंडल हैं और महानगर फिरोजाबाद में 9 मंडल हैं जिसमें 180 चैपाल की जाएगी चैपाल के माध्यम से हम युवाओं के बीच जाएंगे और बताएंगे किस प्रकार से पूरे भारत जनकल्याणकारी योजनाएं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाई जा रही है व प्रदेश के मुख्यमंत्री जीके नेतृत्व में रोजगार की नई.नई योजनाएं चलाई जा रही है देश विश्व के सबसे कमजोर पांच अर्थव्यवस्थाओ से उठकर विश्व की सर्वश्रेष्ठ पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है पूरे राष्ट्र में जिस प्रकार से विभिन्न योजनाओं ; जैसे किसान कल्याण योजनाए एक जिला एक मेडिकल कॉलेजए एक जिला एक प्रोडक्टए मिशन रोजगारए हर घर बिजली एवं अन्यद्ध के माध्यम से जनकल्याण के कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मनोज गौतम जी ने बताया कि भारत एक ऐसा देश है जिसमें विश्व मैं सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है और वही युवा भारत भारत के विकास में सर्वाधिक योगदान भी करता आ रहा है इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम उन्हें युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे! भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी जी ने बताया कि हम प्रत्येक मंडल में किस प्रकार से मंडल की टीम के साथ एक संयोजक एक विस्तार के साथ इन कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे इसमें राजेशए हिमांशुए गौरवए दीपकए अभिषेकए मयंकएराहुलए देश दीपकए आकाशए सुमितए रोहितए अतुलए बंटीएसंकेतए राजुलए सौरवएआदि लोग उपस्थित रहे!