रालोद राज्यसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में करेगी वोटिंगरू जयंत चैधरी रालोद को जाटों की पार्टी कहना गलत, पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित करना योगी का साहसिक फैसला
मथुरा। गोपाल शर्माराष्ट्रीय लोक दल के सुप्रीमो जयंत चैधरी का कहना है कि गठबंधन की शीघ्र घोषणा होने के बाद भाजपा और हमारे बीच लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का जल्द फैसला लिया जाएगा। हमारा हृदय परिवर्तन हुआ है अब हम जब सरकार के साथ शामिल होंगे तब सरकार की कमी उजागर जनहित को देखते हुए करते रहेंगे। मुझे उम्मीद है किसानों के आंदोलन का हल जल्दी निकल जाना चाहिए और उसके लिए मैं मध्यस्था को भी तैयार हूं। रविवार को मथुरा आए रालोद मुखिया जयंत चैधरी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर आज हमारी पार्टी के सभी विधायक आज यहां एकत्रित हुए है। हमने एक मत से फैसला लिया है और सभी विधायक पार्टी के साथ हैं। यह तो अब जग जाहिर है कि हम इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि रालोद केवल जाटों की पार्टी नहीं है वह किसान मजदूर नौजवान छात्रों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित करने के मामले में संवेदनशील फैसला लिया है। उन्होंने राहुल गांधी की आगरा अलीगढ़ में न्याय यात्रा के मामले में कहा कि मेरी उनको शुभकामनाएं बस कहीं वह आगरा मथुरा में या न कह दे कि लोग शराबी है। अयोध्या स्थित राम लला के दर्शन को जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह आर्य समाजी विचारधारा के हैं।