जसराजपुर गाॅव में 51 महिलाओ को दिये गये मुफ्त गैस कनेक्शन

खागा,फतेहपुर। न्यूज वाणी भारत सरकार की मंशा के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका गाॅव के तहत खागा इण्डेन गैस सर्विस द्वारा खागा तहसील के धुआरहित गाॅव जसराजपुर में उज्ज्वला योजना में 51 पात्र महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये। खागा इण्डेन गैस सर्विस द्वारा पिछले काफी दिनों से जसराजपुर गाॅव में लगातार कैम्प और घर-घर जाकर किये गये सर्वे के पश्चात बचे हुए पात्रों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये। जसराजपुर गाॅव मे निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलामहामंत्री दुर्गाशंकर गुप्त ने शिरकत की। उन्होने भारी संख्या में आये हुये ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक गरीब के घर में गैस कनेक्शन हो। उन्होने बताया कि हमारी सरकार गरीबों के लिये तमाम योजनाएं लायी है जैसे गाॅव में अगर कोई बीमार हो जाता है तो 5 हजार की धनराशि ग्राम प्रधान के माध्यम से दी जायेगी। जिससे गरीब अपना इलाज तुरन्त करा सकें। श्री गुप्ता ने बताया कि इस उज्ज्वला योजना के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा ऋण योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि तमाम योजनाएं भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं है। उन्होने सभी ग्रामीणों को शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही साफ-सफाई रखने के लिये कहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजेश माहेश्वरी ने मौजूद भीड़ को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्त्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इस योजना में उन पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जायेगा जिसके घर में पहले से गैस कनेक्शन नही है। उन्होने बताया कि गैस के इस्तेमाल से ग्रामीण महिलाओं को समय की बचत एवं तमाम समस्याओं से निजात मिलती है। निशुल्क गैस कनेक्शन पाने वालो में सुमन देवी, ज्ञानमती, श्रीमती, ननकी देवी, विनैना देवी, आशा देवी, वन्दना सिंह, प्राीति, गीता देवी, शान्ती देवी, रेखा देवी, राजरानी, माया, पार्वती, मन्जू देवी, कलावती, साधना, फूलमती, रामकली, सावित्री देवी, रामसखी, सुमित्रा, उषा देवी, आशा देवी, माया देवी, बबली देवी, सीता देवी, कामिनी देवी, राधा देवी, फूलकुमारी, कुन्ती देवी, गोमती, सावित्री, कृष्णा, पविता, गायित्री, विनिया, रेखा देवी आदि शामिल है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फूलचन्द्र ने गैस एजेन्सी के संचालकों को ग्रामीणों की ओर से आभार व्यक्त किया कि एजेन्सी के संचालकों ने गाॅव के प्रत्येक घर में जागरूकता अभियान चलाकर गैस जलाने में सावधानी से अवगत कराया। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर गाॅव वालों को जागरूक किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश सिंह ने भी सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन गैस एजेन्सी संचालक श्रीराम साहू ने किया। इस मौके पर गैस एजेन्सी के संचालकगण शिवशंकर, धर्मेन्द्र मिश्रा, पवन साहू, सनी मोदनवाल, सुमन कुमार, अमर सिंह, इन्द्रजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.