क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण की स्वीकृति

फतेहपुर। अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में भारत सरकार की ओर से 23 करोड़ 75 लाख की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण की स्वीकृति दी गई। जिसका शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात राजकोट से किया। क्रिटिकल केयर ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन कक्ष, 16 बेड का आईसीयू, दो मेजर ओटी, एक माइनर ओटी, डायलिसिस यूनिट, मैटरनिटी वार्ड, लेबर रूम, ट्राईज वार्ड, आईशोलेशन वार्ड, सामान्य वार्ड, अल्ट्रासाउंड रूम की सुविधा उपलब्ध है। इसमें कुल 50 बेड होगें। इसकी कुल लागत 23 करोड़ 75 लाख रूपये है। अभी तक क्रिटिकल केयर के रोगियों को कानपुर, लखनऊ जाना पड़ता था। क्रिटिकल केयर ब्लॉक के संचालन से फतेहपुर में रोगियों को सुविधा मिलेगी। एक वर्ष में निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य है। इसका निर्माण यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड प्रयागराज द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर फतेहपुर की सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक विकास गुप्ता, राजेन्द्र पटेल, विधायक खागा कृष्णा पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाक्टर आरपी सिंह, डा0 प्रदीप कुमार, डा0 नरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.