अमौली, फतेहपुर। किसान मजदूर युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में बंबे में पानी लाने के लिए दो दिवसीय जन यात्रा के द्वितीय दिवस की शुरुवात ग्राम नसेनियाँ में प्रभात फेरी से हुई। नसेनियाँ के किसान, मजदूर, युवा सभी ने जन यात्रा में सहभागिता कर आगे की लड़ाई के लिए आश्वासन दिया। इसके बाद जन यात्रा बीघनपुर, न्यारी जलालपुर, बुढ़वा, गड़वा, पहाड़ीपुर, इच्छापुर, देवचली, मिर्जापुर गोड़ाइनपुर से होते हुए अमौली ब्लॉक के पास समाप्त हुई। जन यात्रा को जनता का अपार समर्थन प्राप्त हुआ। संगठन प्रवक्ता डॉ अंबिका प्रसाद ने बताया कि जन यात्रा नहर बंबों में पानी लाने के लिए चलाई जा रही हैं। क्षेत्र में नहर बंबों का बहुत बड़ा जाल फैला हुआ है परंतु पिछले 35 सालो से पानी ना आने की वजह से क्षेत्र में सूखे के स्थिति पैदा हो गई है अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में यहां का जल स्तर खतरे की अवस्था में पहुंच जाएगा। उन्होने बताया कि इस समस्या की तरफ तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए नही तो क्षेत्र के लोगो को पलायन करना पड़ेगा। जन चेतना अभियान के तहत होने वाली जन यात्रा की समाप्ति पर संगठन अध्यक्ष श्री मनोज उत्तम ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक बंबो में पानी ना आने का प्रमुख कारण लोगो के मध्य जागरूकता का अभाव होना है, अतः संगठन, जन चेतना अभियान के तहत चेतना जगाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता पूरी तरह से खेती किसानी का काम करती है। खेती किसानी के लिए पानी सबसे बड़ी आवश्यकता होती है। क्षेत्र के अंदर लगातार घटता जल स्तर किसान मजदूरों के अंदर चिंता और रोष का कारण बनता जा रहा है, वही एडवोकेट सिद्धार्थ पटेल ने कहा की अगर सरकारें इसी तरह जनहित के मुद्दो की तरफ उदासीनता का बर्ताव करती रही तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा। जनयात्रा भाग 3 में मुख्य रूप से डॉक्टर एस कुमार प्रदीप कुमार ललित कुमार अतुल कुमार संदीप कुमार ज्ञानेंद्र डुमरा दो अंबिका प्रसाद जुगल किशोर शैलेंद्र पटेल सैलाब विपिन पंकज राजेश आदि लोग उपस्थित रहे।