वीर सावरकर की हिन्दू महासभा ने मनायी जयंती

फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी , देश की विभिन्न जेलों तथा अंडमान निकोबार द्वीप में काला पानी की सजा काटने वाले प्रखर राष्ट्रवादी, हिंदू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा को विकसित करने वाले, महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विनायक दामोदर सावरकर की 58 वीं जयंती महासभा के कैंप कार्यालय आईटीआई रोड फतेहपुर में उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करके मनाईं गई। संगठन के पदाधिकारी ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने केंद्र सरकार से मांग किया कि ऐसे महान क्रांतिकारी, जिनको अपने जीवन में दो बार अंग्रेजों द्वारा मृत्यु दंड दिया गया, ऐसे महान वीर योद्धा वीर सावरकर को शीघ्र भारत रत्न से अलंकृत किया जाए इससे राष्ट्र का भी गौरव बढ़ेगा। देश के प्रति उनके त्याग और समर्पण को कभी बुलाया नहीं जा सकता। उपरोक्त अवसर पर प्रमुख लोगों में जिला प्रभारी गजेंद्र मौर्य जिला अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, स्वामी राम आसरे आर्य, करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, श्रवण कुमार, डॉ प्रमोद पांडे, संतोष नेता, राधेश्याम साहू शिवाकांत तिवारी, महिला जिला अध्यक्ष संगीता गुप्ता, रंजना सिंह नीलम यादव सरला सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.