फतेहपुर। यूपी पुलिस भर्ती व समीक्षा अधिकारी की परीक्षा लीक होने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजकर हाईकोर्ट की निगरानी में पेपर लीक मामले की जांच कराए जाने की मांग उठाई। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य एडवोकेट की अगुवाई में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और यूपी पुलिस भर्ती व समीक्षा अधिकारी की परीक्षा लीक होने पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर निरंतर बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर बमुश्किल निकल रही भर्तियों के परीक्षाओं के पेपर भी लीक हो जाते हैं। साथ ही नकल माफिया भी सक्रिय हैं। 17 व 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया और कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों परीक्षार्थियों की मेहनत पर पानी फिर जाता है। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में युवाओं के जोरदार विरोध-प्रदर्शन के दबाव में सरकार समीक्षा रद्द करती है। मांग किया कि यूपी पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी परीक्षा में परीक्षा लीक की हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए, पेपर लीक करने वाले सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को एक माह के भीतर कराया जाए, प्रदेश सरकार सुनिश्चित करे कि भविष्य में कोई पेपर लीक न हो। इस मौके पर प्रांत सचिव श्रीराम पटेल, देवेंद्र सिंह, राम किशोर विश्वकर्मा, राजकरन सिंह, मनोज कुमार, नीरज पाल, चंद्र किशोर, छेद्दी देवी, मुन्नालाल, शकुंतला राजपूत, माया गौतम, सुधा, श्याम बाबू भी मौजूद रहे।