मथुरा गोपाल शर्मागोवर्धन विधान सभा के गाँव उस्फ़ार मैं शिव मंदिर प्रांगण मैं ब्रज मण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा के बैनर तले पंचायत हुई जिसमें सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाण् मुकेश सिंह सिकरवार जी उपस्थित रहे ।
जिसमे प्रथम पक्ष रामवीर सिंह पुत्र पुरन सिंह व रामू पुत्र पुरन सिंह वि द्वितीय पक्ष विक्रम पुत्र हरदेव व मनोज पुत्र लाला आदि के मध्य 17.06.23 को मनन मुटाव के कारण कहा सुनी हुई जिसके चलते इनके बीच एक बड़ा झगड़ा हो गया
जिसमें क्राइम संख्या 609 सन 2023 धारा 307.323.324.325.504.506 आदि धाराओं मैं मुक़दमा पंजीकृत हुआ था
उस समय से चले आ रहे इस झगड़े को कल प्रेम पंचायत के माध्यम से ख़त्म कराया गया
पंचायत की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष ठाण् मुकेश सिंह सिकरवार जी व संचालन श्री रमन स्वामी जी ने की व पंचों मैं जगन्नाथ नेता जी ए गुड्डू एकेशव ए वीजेंद्र ए वेदो ए परमा ए सत्तो पटवारी ए तेजन पहलवान आदि थे व सैकड़ों की तादाद मैं लोग उपस्थित रहे
इस मौक़े पर श्री मुकेश सिकरवार जी ने दोनों पक्षों को समझाते व पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि आपस मैं कोई भी छोटा मोटा मन्न मुटाव होजाता है तो उसे तुरंत ही समाज के बुजुर्गों के साथ बैठ कर सुलझा लेना चाहिए क्यों की छोटे छोटे मन्न मुटाव आगे चलकर बड़े झगड़ों का कारण बनते हैं और झगड़े होने से अपना व समाज का नुक़सान ही होता है इसलिए हमेशा छोटे मन्न मुटाव को समाज के साथ बैठकर सुलझा लें ।।
दोनों पक्षों का राजीनामा करने के लिए सुबह शुरू हुई पंचायत साम तक चली पंचायत मैं दोनों पक्षों को समझाकर गले मिलवाकर राजीनामा कराया गया ।।
इस मौक़े पर विजय सिंह राजपूत ए जगदीश सिंह गौर ए राजकुमार तोमर ए नेत्रपाल प्रधान ए चंद्रप्रकाश मुखिया जी ए सुभाष प्रधान ए व काफ़ी संख्या मैं ग्रामीण उपस्थित रहे ।