विद्यालय के छात्राओं की समस्या हल करेगी पावर एंजिल

कौशाम्बी। स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अन्तर्गत पावर एंजिल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने के लिए बीआरसी कौशांबी में तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का समापन मंगलवार को हुआ।
बारह सत्रों में विभाजित उपर्युक्त कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पूर्ण की गयी। कार्यशाला में प्रत्येक उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय से एक.एक महिला शिक्षिका को सुगमकर्ता के रूप में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में जूनियर स्तर की छात्र.छात्राओं के शिक्षाए स्वास्थ्यए स्वच्छता व सुरक्षा से जुड़ी बातों के संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालयए परिवार व समूह की समस्याओं का मीना मंच और पावर एंजिल की मदद से हल करने की ट्रेनिंग दी गयी।
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान ;सीमैटद्ध प्रयागराज से प्रशिक्षित संदर्भदाता के रूप में अनिल मानव व नम्रता यादव ने इस प्रशिक्षण को बहुत ही प्रभावी और रोचक ढंग से पूर्ण कराया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के वितरण के साथ ही कार्यक्रम का सकुशल समापन कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.