उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबागंज में हुई प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक

बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबागंज में आयोजित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर से प्राप्त डाटा के आधार पर समीक्षा की गई। इस दौरान विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करानेए निर्धारित समय अवधि में निपुण लक्ष्य हासिल करनेए कक्षा एक दो व तीन में आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका तथा कक्षा चार.पांच में भाषा.गणित निर्देशिका आधारित शिक्षण तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में नियमित उपचारात्मक कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एआरपी एवं संकुल शिक्षकों द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों की निपुण लक्ष्य प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों को विद्यालयों में गणित.विज्ञान किट तथा पुस्तकालय की पुस्तकों के बेहतर उपयोग हेतु निर्देश दिए गए। इस दौरान कम छात्र उपस्थिति वाले विद्यालयों के अध्यापकों को बुलावा टोली निर्माणएनियमित अभिभावक बैठक व सम्पर्क के निर्देश दिए। उन्होंने कायाकल्प के समस्त पैरामीटर्स को शीघ्र पूरा कराने हेतु ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से संपर्क आदि के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शिक्षकों को टाइम एंड मोसन पर विशेष ध्यान देने तथा विभागीय दिशा निर्देशों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान एआरपी सुनील कुमारए राकेश मौर्याए संकुल शिक्षक करूणा कृष्ण श्रीवास्तवए अब्दुल कादिरए आनंद भूषण मिश्रए विनोद सरोजए विनोद गिरिएसरोज कुमारए मोहम्मद शमीमएजितेन्द्रए सदभव श्रीवास्तवए पूनम वर्माए गीता देवीएपूजा मिश्राए सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.