-1 से 5 मार्च तक काली पट्टी बांधकर शिक्षक डिजिटलाइजेशन का करेंगे विरोध
कौशाम्बी। परिषदीय स्कूलों में डिजिटलाइजेशन के विरोध को लेकर जनपद के जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम प्रताप लाली की अगुवाई में संघ के सदस्यों ने बैठक करते हुए मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा।इसके बाद जिला ने कहा कि सरकार द्वारा हमसे प्रतिदिन अपने मोबाइल से अनेकों कार्य कराए जाते हैं। जिनमें बच्चों का ऑनलाइन डाटा फीडिंगए एमडीएम फीडिंगए डीबीटी फीडिंग जैसे कार्य सम्मिलित हैं। हमें इस प्रकार के समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए और हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए। जिला महामंत्री गणेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इसके लिए हमें विद्यालय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक विरोध प्रबल करना होगाए अन्यथा सरकार इस प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य को हमारे ऊपर थोपती रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि बिना समस्याओं का समाधान किये एबिना सिम व संसाधन दिए जूनियर शिक्षक संघ ऐसे मनमानी आदेशों और डिजिटलाइजेशन का प्रबल विरोध करेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नेश यादव ने कहा कि यह कार्य शिक्षक हित में नहीं है। बिना सिमए संसाधन व इंटरनेट उपलब्ध कराए किसी भी कीमत पर डिजिटलाइजेशन का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन समेत समस्त शिक्षक विरोधी कृत्यों का विरोध किया जाएगा और सरकार द्वारा मनमानी लगाए गए कार्यों में शिक्षक नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर अन्य जनपदों की तरह जनपद के शिक्षक भी एक से पांच मार्च तक काली पट्टी बांधकर सरकार के इस आदेश का विरोध करेंगे। समस्या का समाधान न होने पर 11 मार्च को एक दिवसीय धरना देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। यदि इतने में भी महानिदेशक एवं सरकार ने उक्त आदेश को वापस नहीं लिया तो प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष सोनी केसरवानी समेत तमाम शिक्षक साथी मौजूद रहे।