एक के बाद एक चोरी से ग्रामीणों में दहशत! पुलिस बनी हुई है अनजान।
रायबरेली ब्यूरो रिपोर्ट-(इंतजार सिंह) डलमऊ गदागंज थाना क्षेत्र में अपराध के प्रति गदागंज पुलिस कितनी सक्रिय है इसका अंदाजा विगत दिनों हुई चोरी की घटनाओं से लगाया जा सकता है जिसमें ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया नतीजा एक के बाद एक चोरी की घटनाएं हो रही हैं पुलिस की कार्यशैली से चोरों के हौसले बुलंद हैं बताते चलें कि गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई निवासी शिवकुमार ने थानाध्यक्ष को शिकायत कर अवगत कराया था कि 21 मई की रात को उसके घर में ताला तोड़कर गहने जेवर नगदी सहित लाखों रुपए की सामान चोरी कर ली गई थी उसी के अगले रात में उसी गांव निवासिनी रामावती ने भी शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने गई थी और घर में ताला लगा हुआ था जब वह 2 दिन बाद घर वापस आई तब उसके घर का ताला टूटा हुआ था और घर से बीस हजार नगद सोने व चांदी के जेवर गायब थे एक के बाद एक हुई घटनाओं से चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार कर दिए पीड़ितों ने गदागंज थानाध्यक्ष को शिकायत कर मामले की जांच करने के लिए अनुरोध किया शिवकुमार ने आरोपी का नाम तक खुलासा करते हुए दावा किया कि उसके पास घटना संबंधी सारे सबूत भी हैं किंतु पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सिर्फ लीपापोती कर संगीन अपराध को टाल दिया यहां तक कि मुकदमा दर्ज करना भी मुनासिब नहीं समझा जिससे पुलिस की कार्यशैली से पीड़ितों में काफी नाराजगी है।