तीन दिन से लापता युवक का मिला शव
– घटनास्थल का एसपी ने निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के दिए निर्देश
सुल्तानपुर घोष, फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमौरी स्थित महन्ना ऊसर में एक युवक का शव मिलने से ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेकर घटना का शीघ्र खुलासा करके अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इब्राहिमपुर मजरे जगजीवनपुर गांव निवासी नरेंद्र कुमार 18 वर्ष पुत्र बच्चीलाल पटेल की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को सेमौरी के जंगल में छिपाकर फरार हो गए। बताया जाता है कि मंगलवार को सुबह ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों ने जाकर शिनाख्त किया था। तभी पुलिस को सूचित किया था। वहीं मृतक के भाई जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि भाई शाम 10 बजे से घर से बिना बताए चला गया था। जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गयी थी। जैसे ही सुबह समय लगभग 10 बजे जानकारी हुई तो मौके पर जाकर शव का पहचान किया। सिर कटा हुआ था और बाड़ी के एक हिस्से को जानवर भी नोच रहे थे। जींस पैंट काली लाल फूल सर्ट, काली जैकेट खून से सनी मिलने पर पहचान की है। बताया कि भाई को किसी ने फोन कर बुलाया था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई हैं। जीतेन्द्र, धर्मेंद्र व नरेन्द्र कुमार सबसे छोटा था। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव के जंगल में एक 19 वर्षीय युवक का शव मिला है जो अपने घर से 25 तारीख से लापता था। घर वालों की तरफ से सूचना मिली है। जंगल से शव बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और विभिन्न पहलुओं द्वारा छानबीन की जा रही है। पांच टीमें गठित कर खुलासे के लिए लगाई गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।