बोर्ड परीक्षा: 1639 हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने छोड़ा गणित का इम्तेहान

फतेहपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट की परीक्षा के तीसरे दिन मंगलवार को परीक्षा केन्द्रों का हाल जानने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी जिले पहुंचे। उन्होंने प्रथम पाली की परीक्षा में कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर केन्द्र में परीक्षा की सूचिता के लिए किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एक केन्द्र में डीवीआर क्रियाशील न पाए जाने पर डीआईओएस को केन्द्र व्यवस्थापक के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सुबह की पाली की परीक्षा में अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने खागा तहसील के करीब आधा दर्जन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में रखे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, कमरों में सीसीटीवी कैमरों समेत वायस रिकार्डर एवं डीवीआर आदि का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने पेयजल, शौचालय आदि की भी व्यवस्था को जांचा परखा। हालांकि अधिकारी को परीक्षा केन्द्रों में कोई भी कमियां नहीं दिखीं। मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल गणित तो इंटर में व्यवसायिक विषयों की परीक्षाएं कराई गईं। हाईस्कूल के गणित में पंजीकृत 26461 परीक्षार्थियों में 1639 एवं इंटर की व्यवसायिक परीक्षा में 888 में 37 गैर हाजिर रहे। जबकि द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की गृह विज्ञान की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 1777 परीक्षार्थियों में 1692 ने परीक्षा दी और 85 ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में उड़नदस्तों ने छापामार अभियान चलाकर चेकिंग की। दोनों पाली में सचल दल अपनी टीम के साथ परीक्षा केन्द्रों का हाल जानते रहे लेकिन किसी भी केन्द्र से अप्रिय सूचना नहीं प्राप्त हुई। डीआईओएस शिवपूजन द्विवेदी ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से नकल विहीन संपन्न कराई जा रही हैं। सीसीटीवी व वॉयस रिकॉर्डर के साथ ही छापामार अभियान भी चलाया जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.