-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मिश्रा की कार्यवाही से घबराये वारंटी
निघासन खीरी अपराध चाहे महिला करे या पुरुष पुलिस से बचने का कोई चांस नहीं है ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशानुसार संपूर्ण जनपद में वारंटी वांछित तथा अन्य समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी निघासन यादवेंद्र यादव के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली निघासन एसके मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा अलग.अलग टीमें
गठित कर एक नफर साक्षी वारंटी अभियुक्ता शीला देवी निवासी झंडी रोड निघासन तारीख पेशी 28 फरवरी मुकदमा अपराध संख्या 69.23 धारा 302 को झंडी रोड निघासन खीरी से हिरासत में लिया गया हैं।अभियुक्ता के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामप्रतापए कांस्टेबल आशुतोषएहोमगार्ड राधेश्याम तथा महिला कांस्टेबल मुक्ता त्रिवेदी शामिल रहे। गौरतलब है कि जबसे निघासन कोतवाली में 8 महिला आरक्षियों की तैनाती हुई है तबसे अपराधिक प्रवृत्ति की महिलाएं भी पुलिस की गिरफ्त में आने लगी हैं।