महाविद्यालय के 34वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन

फतेहपुर। डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 34वें दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन बुधवार को समपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में क्रीड़ा प्रभारी शरद चंद्र राय द्वारा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन गुब्बारों के प्रक्षेपण के साथ किया। प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत गत वर्ष के चैंपियन छात्रा द्वारा मशाल प्रज्वलित कर किया गया। आज खेल के प्रथम दिन क्रीड़ा प्रभारी शरद चंद्र राय के मार्ग दर्शन में रस्सा कसी समूह खेल, 10×4 मी0 शटल रन, रस्सी कूद, थ्रो बॉल, इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें दिशा सिंह की टीम ने रस्सा कसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर शिवांगी श्रीवास्तव की टीम रही तथा तृतीय स्थान रोशनी विश्वकर्मा की टीम ने प्राप्त किया। रस्सी कूद प्रतियोगिता में कोमल सिंह (बी0ए0 तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बी0ए0 तृतीय वर्ष की मुबस्सिरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं बी0ए0 तृतीय वर्ष की ही मीना पटेल तीसरे स्थान पर रहीं। 10×4 मी0 शटल रन प्रतियोगिता में बी0ए0 द्वितीय वर्ष की रोशनी विश्वकर्मा ने बाजी मारी जबकि बी0ए0 द्वितीय वर्ष की गीता द्वितीय स्थान पर तथा बी0ए0 प्रथम वर्ष की सायमा तृतीय स्थान पर रहीं। थ्रो बॉल प्रतियोगिता में बी0एस-सी0 तृतीय वर्ष की सायमा रईस की टीम ने प्रथम स्थान, बी0ए0 प्रथम वर्ष की सचिता देवी की टीम ने द्वितीय स्थान तथा बी0ए0 द्वितीय वर्ष की वर्षिता एम कैथल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में सचिता की टीम ने प्रथम स्थान, सायमा रईस की टीम ने द्वितीय स्थान तथा मनप्रीत कौर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन महाविद्यालय के समारोहक एसोसिएट प्रोफेसर प्रशांत द्विवेदी द्वारा किया गया तथा प्रतियोगिताओं का आँखों देखा हाल डाॅ0 राम दर्शन ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में किसी भी स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त करने से अधिक महत्वपूर्ण उसमें प्रतिभाग करने का होता है। साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के अवसर पर विज्ञान संकाय के जंतु विज्ञान व वनस्पति विज्ञानं विभाग द्वारा स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर संयुक्त रूप से प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता के निर्देशन में छात्राओं की विविध प्रतियोगिताओं जैसे मॉडल, पोस्टर व स्लोगन आदि का आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने मिशन चंद्रयान, जैव प्रौद्योगीकी, पर्यावरण संरक्षण, मानव शरीर क्रिया विज्ञान आदि विषयों पर विभिन्न प्रकार के स्वनिर्मित, रोचक व उपयोगी मॉडल, पोस्टर व स्लोगन का प्रदर्शन किया जिनका मूल्यांकन जंतु विज्ञान व वनस्पति विज्ञान विभाग की दो श्रेणियों में डॉ. अजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान, रमेश सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान व डॉ0 राज कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान द्वारा किया गया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन 29 फरवरी 2024 को महाविद्यालय प्रांगण में संपन्न होगा। जिसके मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी डॉ0 अविनाश त्रिपाठी होंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.