फतेहपुर। डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 34वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन बी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा रोशनी विश्वकर्मा चैम्पियन घोषित की गयीं। द्वितीय दिवस में छात्राओं की ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, 200 मीटर की दौड़ एवं अन्य प्रतियोगिताओं के साथ पुरस्कार वितरण किया गया। 200 मीटर दौड़ में श्रीमती ने प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय तथा सायमा बानों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद प्रतियोगिता में हिमांशी अव्वल रहीं, रोशनी विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर तथा श्रीमती तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक प्रतियोगिता में रोशनी ने प्रथम, गीता देवी ने द्वितीय तथा सुरेखा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता बुशरा फात्मा ने जीती तथा रोशनी एवं रचिता देवी क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। चक्का फेंक प्रतियोगिता में सायमा रईस ने प्रथम, साजिया बानों ने द्वितीय तथा सरस्वती देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शटल रन प्रतियोगिता रोशनी विश्वकर्मा ने जीती, गीता देवी द्वितीय तथा सायमा बानों तृतीय स्थान पर रही। वहीं ऊचीं कूद प्रतियोगिता अनीषा देवी के नाम रही जबकि प्रिया देवी तथा गीता देवी क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहीं। वर्षिता एम0 कैथल ने शतरंज प्रतियोगिता जीती जबकि रूशदा बानों उपविजेता तथा आर्ची श्रीवास्तव द्वितीय उपविजेता रहीं। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में जाह्नवी साहू ने प्रथम, आर्ची श्रीवास्तव ने द्वितीय तथा अंजली श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही आज कबड्डी, रस्सा कसी, खो-खो आदि टीम गेम्स भी आयोजित किये गये। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में जीवन में खेलकूद, व्यायाम एवं उचित पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि क्रीड़ाविहीन जीवन अस्वस्थता से युक्त एवं वास्तविक विकास से विरत रहता है। इसलिए विद्यार्थियों को क्रीडा व्यायाम एवं पोषण को बनाए रखते हुए पाठ्यसहगामी गतिविधियों में प्रतिभाग करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ना चाहिए।इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता भी मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर प्रशांत द्विवेदी ने किया।