सीडीओ ने जनपद स्तरीय मिलेट्स रैली को दिखाई हरी झण्डी

फतेहपुर। उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्र्तगत जनपद स्तरीय मिलेट्स रोड शो जनपद में उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत पौष्टिक अनाज की खेती, प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम को संचालित किया गया है। जनपद में मोटे अनाज यथा रागी, सावाँ, कोदो, संकर ज्वार एवं बाजरा का बोये जाने वाले क्षेत्रफल व उत्पादन को बढावा दिये जाने हेतु मिलेट्स/श्री अन्न जनपद स्तरीय जागरूकता रोड शो को मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिलेट्स / श्री अन्न जागरूकता रोड शो रैली के रूट-1 प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट्रेट से होते हुए सदर अस्पताल, बाकरगंज, पक्का तालाब से ओम घाट तक एवं रूट-2 के प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट्रेट से होते हुए सदर अस्पताल, बाकरगंज होते हुए लोधीगंज वाया तहसील परिसर खागा एवं रूट-3 के प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट्रेट से होते हुए सदर अस्पताल से नऊवाबाग होते हुए कैची मोड से तहसील परिसर बिन्दकी तक मिलेट्स रोड शो का आयोजन कर कृषकों एवं जनमानस को मोटे अनाज बोये जाने एवं उसके प्रयोग के लाभ हेतु जागरूक किया गया। जनपद स्तरीय मिलेट्स रोड शो आयोजन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं बिन्दकी सहित अन्य अधिकारीगण, समस्त विभागीय कर्मचारी एवं भारी संख्या में कृषक बन्धुओं द्वारा जनपद स्तरीय मिलेट्स जागरूकता रोड शो में प्रतिभाग किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.