-बॉक्स निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित में कौशल विकास हेतु सातवें बैच का चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
निघासन-खीरी तहसील के अंतर्गत कौशल विकास का सातवा बेच प्रारम्भ हुआ जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशानुसार स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र एवं राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित दो स्थानों पर शिक्षकों के सातवें बैच का शुभारंभ प्रार्थना और राष्ट्रगान के उपरांत किया गया प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल विशेषज्ञ एआरपी एवं कार्यक्रम के प्रशिक्षक मनोज कुमार एवं एआरपी ( हिंदी ) नेहा उपाध्याय ने सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के कायदे कानून के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि बीएसए श्री प्रवीण कुमार तिवारी जी इसकी बराबर मानीटरिंग कर रहे हैं इसलिए सभी लोग नियमानुसार कार्यक्रम में नियमित रूप से भागीदारी सुनिश्चित करें बीईओ फूलचंद गौतम के नेतृत्व में संचालित उक्त प्रशिक्षण के दौरान एआरपी नेहा उपाध्याय ने कहा कि हर व्यक्ति के दो आभामंडल होते हैं एक सकारात्मक और दूसरा नकारात्मक हमारी सोच सकारात्मक होना चाहिए क्योंकि शासन के निर्देशानुसार काम तो करना ही पड़ेगा लेकिन अगर काम मन से करोगे तो अच्छा प्रदर्शन होगा एआरपी नेहा ने कुशल शिक्षक के बारे में बताया कि एक योग्य व्यक्ति के अंदर सक्रियता , धैर्यशीलता,सहनशीलता,कुशल संचालन,उत्साही,संवेदनशील,मित्रवत व मिलनसार तथा साहसिक गुण विद्यमान होने चाहिए एआरपी नेहा उपाध्याय ने प्रशिक्षण की रूपरेखा रेखांकित करते हुए कहा की गणित शिक्षण का उपयुक्त दृष्टिकोण एनसीएफ 2022-2024 अकादमिक योजना विषय गणित की वार्षिक योजना के लिए संसाधनों की उपलब्धता का ज्ञान,स्वनिर्मित परिवेशीय सामग्री का उपयोग,बहुद्देशीय शिक्षण योजना,सुगमकर्ता की भूमिका एवं प्रशिक्षण के संचालन की रणनीति धरातल पर भी दिखाई पड़नी चाहिए प्रशिक्षण के दूसरे दिन एआरपी हिंदी नेहा ने भाषा कौशल विकास के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संदर्शिका के मुख्य आधार सैद्धांतिक समझ एवं शिक्षण योजना होती है,कार्य योजना के अंतर्गत सतत आकलन तथा पुनरावृति के तहत ट्रैकर,तथा तीसरे कालांश में साप्ताहिक आंकलन करना होगा प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि कक्षा तीन में भाषा के अंतर्गत शुरुआत से सात सप्ताह तक पुनरावृत्ति कराना है प्रशिक्षण के दौरान खुशनुमा माहौल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी कराई गई इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बलदेव पूरवा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार वर्मा,सहायक अध्यापक अमित कुमार सिंह,आशीष प्रताप सिंह,अवधेश चतुर्वेदी,डॉक्टर उत्तम कुमार यादव महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ निघासन,विवेक कुमार मौर्य,राकेश कुमार मिश्रा,संजीव श्रीवास्तव संविलियन विद्यालय विद्यालय लुधौरी,एटी अरुण कुमार गुप्ता,महावीर सिंह,राम बेटी जायसवाल,अपर्णा श्रीवास्तव पूजा बंसल,संजय गिरी,सोनम तथा याकूब अली सहित लगभग सभी लोग उपस्थित रहे राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय निघासन में एआरपी मधुरेश शुक्ला तथा एआरपी अनिल प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण दिया।