2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान ने राधे मोहन का रोल प्ले किया था। यह किरदार लगभग आज के दौर के ‘कबीर सिंह’ जैसा ही था। हालांकि, इसके बावजूद उस कैरेक्टर के साथ जुड़े इमोशंस के चलते ऑडियंस ने उसे खूब पसंद किया था।
इस फिल्म में रवि किशन ने पंडित रामेश्वर का रोल प्ले किया था। अब एक इंटरव्यू में रवि ने फिल्म में सलमान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। उन्होंने कहा कि वो सेट पर सलमान के साथ दूरी मेंटेन करते थे।
लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा, ‘आर्टिस्ट नेचर से मूडी होते हैं। जब मुझे लगता है कि मेरे को-एक्टर को स्पेस चाहिए तो वो मैं उन्हें बखूबी देता हूं। यही मैंने सलमान के साथ भी किया। उनका किरदार काफी इंटेंस था इसलिए मैंने ‘तेरे नाम’ के सेट पर उन्हें बखूबी स्पेस दिया। डायरेक्टर सतीश कौशिक भी ऐसा ही चाहते थे। सलमान अपने किरदार में खोए रहते थे इसलिए मैं सेट पर उनसे दूर ही रहता था।’
रवि ने आगे बताया, ‘इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद मैं और सलमान कई बार मिले। हमारे बीच अच्छी दोस्ती डेवलप हुई। हम दोनों ही बांद्रा से हैं और सलमान के छोटे भाई सोहेल मेरे बचपन के दोस्त हैं। सलमान भी शुरुआत में मेरे बारे में जानते थे पर मैं तब कुछ भी नहीं था और वो सुपरस्टार थे।’
इससे पहले एक इंटरव्यू में रवि ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के वक्त सलमान अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। रवि ने कहा था, ‘सलमान बहुत ही कमाल के आदमी हैं। तेरे नाम के दौरान उनका बुरा दौर चल रहा था और मैं उसका गवाह रहा। पर जिस तरह वो वर्क आउट करते थे, जिम में डेढ़ घंटे तक लगे रहते थे।
मैंने उन्हीं से सीखा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे आप लाइफ में कितने भी दुखी हो, चाहे हार्टब्रेक हुआ हो, बॉडी ब्रेक हो या ब्रेन ब्रेक और चाहे आप शूटिंग करके थक चुके हों.. आपको डेढ़ से दो घंटे वर्क आउट तो करना ही करना है।’
2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान के अपोजिट भूमिका चावला लीड रोल में थीं। यह 1999 में रिलीज हुई तमिल फिल्म सेथु की रीमेक थी। फिल्म में रवि किशन ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था जिसने उनके बॉलीवुड करियर को ब्रेकथ्रू दिया था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। वर्कफ्रंट पर रवि की अगली फिल्म ‘लापता लेडीज’ है। यह 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी।