आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिले पीड़िता से

फतेहपुर। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भर्ती सुनीता देवी का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा की सुनीता देवी को पूरा न्याय मिलेगा और उसकी वह पूरी मदद भी करेंगे। हम आपको बता दें की खागा कोतवाली के रहने वाले श्रवण कुमार पुत्र रामकिशन निवासी टेनी ने बताया की उनकी मां सुनीता देवी का विवाद खेती पर अवैध कब्जा को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से काफी दिनों से चल रहा है उनकी मां अवैध कब्जा छुड़वाने के लिए तहसील खागा में धरना प्रदर्शन कई दिनों से किया करती थी। 27 फरवरी को पीड़िता अपने घर पर मौजूद थी तभी रंजिश को लेकर दबंग लोग अवैध असलहा लेकर उनके घर आए और उनकी मां को मारा पीटा। वही गांव के कुछ लोग मां के शोर मचाने पर दबंग व्यक्तियों से उनकी मां को बचाया। श्रवण कुमार ने बताया की 100 नंबर डायल करने पर मौके पर पुलिस आई और बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल में उनकी मां को भर्ती कराया। जहां उनकी मां से मिलने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पहुंचे और उनका हाल जाना। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी आजाद अधिकार सेना गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए तत्पर है और इस महिला के साथ उनकी पूरी पार्टी खड़ी है हर संभव मदद की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.