हिन्दू महासभा ने बैठक कर की कई बिन्दुओ पर चर्चा

फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा जिला इकाई की मासिक बैठक कैंप कार्यालय आईटीआई रोड में जिलाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से संगठन मजबूती, आगामी होने वाले दो दिवसीय रामलीला धनुष यज्ञ आयोजन तथा पिछले दिनों मदन मोहन नेत्र चिकित्सालय में तैनात नेत्र सर्जन शैलेंद्र पटेल की शिकायत पर कार्यवाही न होने आदि विषयों पर चिंता व्यक्त करते हुए विचार विमर्श हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि एक सरकारी नेत्र चिकित्सक खुलेआम प्राइवेट अस्पताल में मरीज का उपचार कर रहे हैं जिनकी शिकायत की गई थी शिकायत की पुष्टि भी जांच में हो गई किंतु सीएमओ अशोक कुमार ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया जिससे संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है यदि शीघ्र कार्यवाही ना हुई तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पटेल नगर चैराहा हनुमान मंदिर में संगठन द्वारा दो दिवसीय रामलीला धनुष यज्ञ 20वां वर्षिकोंत्सव के सफल आयोजन हेतु कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेवारियां बांटी। कार्यक्रम में उत्तर भारत के प्रसिद्ध अभिनेताओं को मंचन हेतु आमंत्रित किया गया है। शहर की विशाल रामलीला जनपद की एक पहचान बन गई है। बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी गजेंद्र मौर्य, स्वामी राम आसरे आर्य, करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, श्रवण कुमार, एसके गुप्ता, प्रमोद पांडे, संतोष नेता, अर्जुन प्रसाद, मूलचंद गुप्ता, जय नारायण सिंह, ललित कुमार राम सिंह मौर्य, महिला जिला अध्यक्ष संगीता गुप्ता, रंजना सिंह, नीलम यादव, सरला सिंह, निरंजन श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.