-आबकारी निरीक्षक की कार्यवाही से महिलाओं ने की प्रशंसा
निघासन-खीरी जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह के निर्देशन में आगामी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र नंबर तीन के कुशल नेतृत्व में आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर अपनी टीम के साथ अवैध कच्ची शराब माफियाओं के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें देकर उनके मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं।अलग अलग ठिकानों पर पहुंच कर करीब पांच हजार किग्रा लहन व अवैध कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तनों को तहस नहस कर दिया गया।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र नंबर तीन मनोज कुमार यादव अपनी टीम के साथ आगामी होली त्यौहार को देखते हुए हमेशा की तरह इस बार भी नियमित ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए,नदी,पोखरों, झाड़ियों,खेतों,जंगलों,घरों में बनाई जाने वाली अवैध कच्चीं शराब थोक तथा फुटकर गांवों में बिकने वाली घरपाला के नाम से मशहूर अवैध कच्चीं शराब बनाने में बेचनें वालें माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी नींदें हराम करने का काम करते हुए आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव,दरेरी,मोहनापुर,मझरा पूरब,केवटली,चिरकुवा,पुरैना,सुरजीपुरवा आदि जगहों पर जाकर चढ़ीं भट्टियों को नष्ट करते हुए मौके से लहन व शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तनों को तहस नहस करते हुए।पचास लीटर अवैध कच्चीं शराब को बरामद किया गया।आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव की लगातार ताबड़तोड़ दबिशों को देखते हुए अवैध कच्चीं शराब बनाने व बेचने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ।वहीं आबकारी निरीक्षक की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई अभियान से क्षेत्र की महिलाओं ने प्रशंसा की हैं।इस अभियान में आबकारी कांस्टेबल उमेश कुमार,चालक रामधनीजी आदि शामिल रहे।
Prev Post