चुनाव को लेकर पुलिस ने कसी कमर, क्षेत्र में किया भ्रमण

खागा, फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के दिशा-निर्देश पर लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय व अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा एवं सशस्त्र सुरक्षा बल निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में कस्बा सहित क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों में भ्रमण कर जनता को निष्पक्ष चुनाव कराने का भरोसा दिलाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने आए हुए सशस्त्र सुरक्षा बल के (बटालियन) के इस्पेक्टर को बुके देकर स्वागत करने के पश्चात भ्रमण किया, खागा कस्बा सहित क्षेत्र के खैरई, त्रिलोचनपुर,अमाव एवं अन्य ग्राम सभा में भ्रमण करते हुए क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस चुकी है। और क्षेत्रीय जनता को विश्वास दिलाया जाता है कि आप सभी स्वतंत्र है।अपना मतदान स्वतंत्र होकर दें। और इन्होंने बताया कि साथ ही साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मतदान करें। और बताया कि यदि कोई व्यक्ति इस दौरान किसी भी प्रकार कि अराजकता फैलाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। उसके साथ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय, सशस्त्र सुरक्षा बल इस्पेक्टर पवन कुमार, अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा, मझिलगांव चैकी इंचार्ज विकास सिंह, कस्बा चैकी इंचार्ज रितेश राय, एसआई अमरीश मिश्रा, एसआई विवेक सिंह यादव सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.