बलहा विधायक ने शैक्षणिक भ्रमण बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बहराइच के अगैया स्थित एसएसबी वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कैलाश चन्द रमोला कमांडेंट 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के नेतृत्व में 08 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण नानपारा से लखनऊ एवं दिल्ली) तक की मुख्य अतिथि सरोज सोनकर विधायक बलहा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 59वीं वाहिनी द्वारा आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण में वाहिनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत गाँव बलाईगाँव, अचकवा, पुरैना रघुनाथपुर, विश्रामाँव, भरहा, भादा, कसौंजी एवं सर्राकल के 20 छात्र एवं छात्राओं को राज्य की राजधानी लखनऊ एवं दिल्ली के विभिन्न सास्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सरोज सोनकर (विधायक) बलहा विधानसभा कैलाश चन्द रमोला कमांडेंट, 59वीं वाहिनी, शक्ति सिंह ठाकुर द्वितीय कमान अधिकारी 59वीं वाहिनी एवं विशिष्ट अतिथि संजय कुमार (एस.डी.एम) उप जिलाधिकारी, मिहीपुरवा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाये जा रहे सामाजिक व जन कल्याण कार्यों की प्रसंशा कर उन्हें सराहनीय कार्य बताया कैलाश चन्द रमोला कमांडेंट, 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के बताया कि एसएसबी का मुख्य उद्देश्य सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व है। सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल हर क्षेत्र में सीमावती क्षेत्र के ग्रामीणों को हर क्षेत्र में मदद एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण कराती आ रही है। जिससे सीमावर्ती गावों के ग्रामीण युवा व्यवसाय कर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.