कौशाम्बी। मंझनपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हंजापर में सोमवार को शिक्षकों व बच्चों ने मिलकर होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय के बच्चे हाथों में मतदाता जागरूकता का बैनर लेकर स्कूल से गांव की गलियों में घूम घूम कर लोगों को होने वाले लोकसभा के चुनाव में सर्वप्रथम मतदान करने का आग्रह किया। साथ में रहे शिक्षकों ने लोगों को बताया की मतदान आपका अधिकार है। इसलिए सबसे पहले अपने अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। जागरूकता में रैली में स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार शुक्ल, सहायक अध्यापक नागेश्वर सिंह, शिक्षा मित्र सोनू लाल व रेणु चैरसिया उपस्थित रही।