बहराइच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार मेहनत कर रही है । बलहा विधायक सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने ममता रानी इंटर कॉलेज में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आम लोगों से विकसित भारत बनाने के लिए सुझाव मांगे। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने देश के आम जन के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई है जिसका लाभ आमजन को मिला है । तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में आने वाली है। आम जन से सुझाव मांगे जा रहे हैं जिससे 2047 तक विकसित भारत बनाकर तैयार हो जाये।वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला मंत्री वीर चंद्र वर्मा ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता तैयार है उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटों को जीतने जा रही है। जिसमें बहराइच लोकसभा भी शामिल है। पत्रकारों द्वारा एक सवाल पूछे जाने पर की प्रत्याशी कौन होगा तो उन्होंने बताया कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल होता है शीर्ष नेतृत्व जिसे टिकट देगा उसके लिए हम काम करेंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष गायघाट सतीश पोरवाल ने कहा कि भाजपा द्वारा किए गए कार्यों से जनता खुश होकर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए सुझाव में सड़क बिजली चीनी मील, शिक्षण संस्थान तथा जंगल के आसपास मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के बारे में सुझाव प्राप्त हुए जिसे विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने पत्र पेटिका में डलवाए । इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, वरिष्ठ भाजपा नेता वीर चंद्र वर्मा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश पोरवाल, मंडल अध्यक्ष मोतीलाल निषाद, भाजपा कार्यकर्ता रामा दल मौर्य ,नीरज श्रीवास्तव, निक्की जिंदल, रामनरेश पासवान, निलेश मिश्रा,धनीराम लोधी सहित काफी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।