नाचते-गाते भक्तो ने निकाली शिव बारात

फतेहपुर। शहर के देवीगंज में राजाराम जग जानकी धाम में शिव बारात निकाली गई। जिसमें भगवान शंकर का रूप आकाश और पार्वती का रूप अविका दें धारण किया। इस दौरान नाचते गाते शिव बारात साई मंदिर होते हुए तामेश्वर मंदिर तक पहुंची। इसके बाद पुनः यह लोग देवीगंज पहुंचे। जहां पर भोला राम शास्त्री के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस दौरान कंस वध का प्रसंग सुन कर बैठे हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया। वही कल यानी 5 मार्च को पवन पुत्र हनुमान जी की दक्षिण मुखी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा और विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा की महिला जिला अध्यक्ष रंजना सिंह ने भंडारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की भी अपील किया है। इस अवसर पर डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह, सभासद सुनील गुप्ता, सुनीता, रीता, क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विजय सिंह, रवि सिंह, अशोक तपस्वी सरोज मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन मुख्य यजमान वीर सिंह चैहान तथा गन्नों सिंह के द्वारा किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.