स्वयंसेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

फतेहपुर। सोमवार को डॉ. बी.आर.आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चैथे दिन ग्राम गढ़ीवा में आगामी लोकसभा चुनाव मे शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो‘‘ ‘‘वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है।‘‘ इस तरह के नारे लगाते हुए छात्राओं ने क्षेत्रीय लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया। रैली के प्रति क्षेत्रीय लोगों ने भी उत्साह दिखाया। महाविद्यालय प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली प्राथमिक विद्यालय गढ़ीवा से होते हुए वर्मा चैराहे फतेहपुर पहुंची और फिर गांव से घूम कर प्राथमिक विद्यालय गढ़ीवा पर जाकर समाप्त हुई। रैली में डाॅ. गुलशन सक्सेना, डॉ. मीरा पाल, डॉ. शकुंतला, डॉ. लक्ष्मीना भारती, डॉ. प्रशान्त द्विवेदी, शरद चंद्र राय, डॉ. अजय, डॉ. राम दर्शन, डॉ. रमेश, डॉ. चंद्रभूषण, अनुष्का छौंकर आदि शामिल रहे। साथ ही साथ छात्राओं ने वॉल पेंटिंग के माध्यम से भी क्षेत्रीय लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ छात्राओं ने जिन व्यक्तियों की उम्र 18 वर्ष की हो चुकी है और उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है उनका रजिस्ट्रेशन नये मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र प्रारूप-6 पर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के बौद्धिक सत्र में विधिक सहायता प्राधिकरण की सदस्य एवं सीनियर एडवोकेट संतोष कुमारी शुक्ला मुख्य अतिथि एवं अरुण जायसवाल एडवोकेट विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए बहुत से कानून बने हैं। जिनका हम सबको सदुपयोग करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में न गलत सहना चाहिए और न ही गलत होते हुए देखना चाहिए। बहुत से छात्राओं ने सामाजिक समस्याओं से संबंधित प्रश्न पूछे जिसका अतिथि ने बहुत ही सरल व सहज शब्दों में निराकरण किया। साथ ही साथ छात्राओं से यह भी अपील की कि किसी परिस्थिति में हमें कानून का गलत उपयोग नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति ने किया तथा शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य डॉ. राजकुमार एवं डॉ. आनंद नाथ ने भी सहयोग दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.