नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल कर लौटे एनडीए ने केंद्र में ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ का गठन कर लिया है। गुरुवार को सरकार के नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया। नए मंत्रिमंडल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गृह मंत्री, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री और निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया है। वहीं, पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। मंत्रिमंडल के इस बंटवारे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लेकर अरविंद केजरीवाल की एक ‘भविष्यवाणी’ शुक्रवार को सही साबित हुई।ये थी केजरीवाल की वो भविष्यवाणी मामला दरअसल ये है कि लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 मई को एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में केजरीवाल ने कहा था, ‘देशवासियों, वोट देते वक़्त सोचना। अगर मोदी जी दोबारा आ गए तो अमित शाह गृह मंत्री होंगे। जिस देश का गृह मंत्री अमित शाह हो, उस देश का क्या होगा, ये सोच के वोट डालना।’ अब जब केंद्र में फिर से मोदी सरकार बन चुकी है और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गृह मंत्री बन गए हैं तो अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग काफी कमेंट कर रहे हैं।