भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष व अध्यक्ष युवा मोर्चा को जसराना पुलिस ने एटा चैराहे से किया गिरफ्तार करके जसराना थाने में किया नजर बन्द

फिरोजाबाद। भाकियू अराजनैतिक जनपद फिरोजाबाद के पदाधिकारी शक्ति भवन लखनऊ में निम्न मांगो को लेकर महापंचायत में जा रहे थे। अराव ब्लॉक जनपद फिरोजाबाद में किसानों के निजी नलकूपों को मात्र 3से4 घंटे लाइट मिल रही है। एका कस्बा के बाजार में मेंन लाइन की तारों की स्थिति बहुत खराब है काफी बार विद्युत विभाग को शिकायत की गई मगर कोई संज्ञा नहीं लिया गया। 1 अप्रैल 2023 से निजी नलकूपों की विद्युत फ्री कर दी गई है फिर भी जनपद फिरोजाबाद में बिजली के बिल मांगे जा रहे हैं और किसानों को धमकी दी जा रही है तो तुम्हारा कनेक्शन काट देंगे। एक मुस्त समाधान योजना को एक बार फिर से चालू किया जाए अधिकतर किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं। किसानों पर 10 साल से बिजली बिल बकाया है उनसे पुरानी दर में बिजली का बिल लिया जाए क्योंकि 2017 के बाद नई दर लागू हुई थी। नई दर के हिसाब से बिजली का बिल बहुत ज्यादा हो रहा है इसलिए किसान देने में असमर्थ है। ग्रामीण की लाइन व निजी नलकूपों की लाइन अलग अलग की जा रही थी। ये काम अधूरा है इस काम को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। नौशेरा से खैरगढ़ लाइन बहुत पुरानी हो चुकी है और जर्जर की स्थिति में है और इस लाइन को जल्द से जल्द बदला जाए क्योंकि आए दिन इस लाइन पर हादसे होते रहते है। अंकुर सौंदेले ए सुदीप्तए पंकजए सन्तोषए रामब्रेशए अनिल फरीदाए जितेंद्र राठौरए जोगेशए सतेंद्रए कमलेशए डीकेए सोनूआदि पदाधिकारी नजर बन्द किये गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.