फतेहपुर। नगर पंचायत कोडा जहानाबाद के अध्यक्ष सैयद आबिद हसन ने जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया और कहा उनकी नगर पंचायत अति पिछड़ा निकाय है। जहां पौराणिक ऐतिहासिक एक शिवजी का मंदिर बना हुआ है। जिसे राजराजेश्वर (बाड़े बाबा) मंदिर नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में हर वर्ष जिले की कावड़ यात्रा रात्रि को विश्राम करती है और नाग पंचमी के दिन बहुत बड़ा मेला लगता है। इस मंदिर को वंदन योजना के अंतर्गत चयनित करते हुए जनपद की प्राथमिकता में नगर विकास विभाग के अनुभाग एक को नगर पंचायत के जेई व अधिकारियों द्वारा प्रोजेक्ट बनवाते हुए शासन को प्रेषित करने की मांग किया ताकि मंदिर का जीर्णाेद्धार हो सके। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के मार्ग, नाले, बारातशाला, पार्क सौंदरीकरण के प्रोजेक्ट बनाकर धन अवमुक्त करने की भी उन्होंने मांग किया। उन्होंने कहा आदर्श नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के अंतर्गत नगर विकास विभाग द्वारा सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत 10 करोड रुपए के बने हुए प्रोजेक्ट को चयनित कराकर नगर विकास विभाग के अनुभाग एक को प्रेषित करने की मांग किया।इसके साथ ही उन्होंने कहा की कोड़ा जहानाबाद स्थित सिठर्रा रोड नगर पंचायत के अंदर 400 साल पुरानी एक ईदगाह है जहां संपूर्ण जहानाबाद के मुस्लिम समाज की जनता ईद और बकरीद की नमाज अदा करती है ईदगाह के चारों ओर की जमीन को अगल-बगल के किसानों ने खेत के रूप में अधिकृत कर लिया है जिससे नमाज करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ईदगाह के चारों ओर की जमीन को पैमाइश कराकर नगर पंचायत द्वारा चारों तरफ तारबंदी करने की भी राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेशित करने की मांग किया।