मंत्रोच्चार के बीच हनुमान की दक्षिण मुखी मूर्ति स्थापित

फतेहपुर। शहर के देवीगंज में राजाराम जग जानकी धाम में पवन पुत्र हनुमान जी की दक्षिण मुखी मूर्ति की स्थापना की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया तो वही यजमान वीर सिंह चैहान तथा गन्नो सिंह के द्वारा आरती उतारी गई तो क्षत्रिय महासभा की महिला जिला अध्यक्ष रंजना सिंह ने अपने हाथों से देशी घी के लड्डू का प्रसाद वितरित किया। वही बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें तमाम लोगों ने भंडारे में भाग लिया वही रंजना सिंह ने बताया की राजाराम जग जानकी धाम में लगातार भागवत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई और अब विशाल भंडारे का आयोजन किया गयागया, इसके साथ ही वृंदावन से आए हुए कलाकारों के द्वारा जागरण कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजनों को सुनकर बैठे हुए दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान मंदिर की भव्यता देखते बन रही थी। जिस प्रकार से तमाम भक्त पूरी तन्मयता के साथ मंदिर में सेवा भाव से जुड़े नजर आए। इससे साफ जाहिर है की सभी भक्त इस मंदिर की सेवा के लिए तत्पर रहे। इस अवसर पर डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह, सभासद सुनील गुप्ता, सुनीता, रीता, विजय सिंह गौर, रवि सिंह, पूर्व सभासद मुन्ना सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.