फतेहपुर। शहर के वर्मा चैराहा में राष्ट्रकवि पदमश्री पंडित सोहनलाल द्विवेदी की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने भाग लिया और राष्ट्रकवि सोहनलाल द्विवेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोली चंदन से टीकाकर उनकी आरती उतारी और कहा कि पंडित सोहनलाल द्विवेदी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे, फतेहपुर जनपद के लिए वह गौरव थे। उनके नाम से फतेहपुर को देश में पहचान मिली है। इस दौरान नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय अवस्थी ने कहा कि राष्ट्र कवि सोहनलाल द्विवेदी केवल राष्ट्रीय कविताओं की रचयिता नहीं की बल्कि बाल कविताएं भी उन्होंने खूब लिखी। साहित्यकार आचार्य विष्णु शुक्ला ने उनके साथ बिताए गए अविस्मरणीय क्षणों को याद किया तो राजेश तिवारी ने सोहनलाल द्विवेदी की प्रसिद्ध रचनाओं का पाठ किया। इस दौरान उनके द्वारा रचित कविता चल पड़े जिधर दो डगमग में चल पड़े कोटि पग उसी ओर। इन पंक्तियों को गाकर सुनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से चंद्र कुमार पांडे, सुधाकर अवस्थी, राजेंद्र शुक्ला, मनोज तिवारी, अमित शिवहरे, सुरेश शुक्ला, अविनाश तिवारी, राजेश मिश्रा, विनय सरन, श्रवण कुमार श्रीवास्तव, स्वरूपराज सिंह जूली, अनुज दीक्षित, अमित मिश्रा नीटू, धीरू श्रीवास्तव, राजकिशोर अग्निहोत्री, केशव राम त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।