जल जीवन मिशन के तहत प्रचार शुरू

न्यूज़ वाणी

जल जीवन मिशन के तहत प्रचार शुरू

औरैया-जनपद औरैया के ब्लाक औरैया में लखनऊ से आयी नुक्कड़ नाटक ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण आंचल में पाने योग्य पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन योजनाओं का प्रचार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बी डी औ बच्चन प्रसाद मौर्या एडीओ विनय कुमार ने जागरूकता प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को ठीक रखने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। हमें ठोस अपशिष्ठ कचरा तरल अपशिष्ट गीला कचरा, सूखा कचरा सही जगह डालना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में गंदगी न हो और गांव स्वच्छ रहे। स्वच्छता व साफ सफाई के अभाव में जल जनित व जल गुणवत्ता प्रभावित बीमारियो के न्यूनीकरण हेतु ग्राम स्तर पर स्वच्छता के अभाव में डायरिया, टाइफाइड, पीलिया, मलेरिया, फाइलेरिया, कालरा जैसी बीमारी फैल जाती है। बीमारियो से बचने के लिए स्वच्छता अपनाना जरूरी है। कार्यक्रम में डीपीसी मो रिहान , ए डी पी सी उमेश चंद्र शर्मा , , मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.