किसी बड़ी घटना होने के इंतिजार में प्रशासन।

 

किसी बड़ी घटना होने के इंतिजार में प्रशासन।

ऊँचाहार। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा में स्थित एक कुंवा वास्तव में कई परिवारों की मौत की वजह बन सकती है। जानकारी के अनुसार ग्राम सरायंपरसू थाना ऊंचाहार में गांव के बीच एक खतरनाक कुवां स्थित है और वही पास में ही एक तालाब है जिसका सोता संभौता कुएं से मिल गया है जिस कारण कुएं के आसपास के क्षेत्र में सेंध जैसा हो गया है और काफी गढ्ढ़ा भी हो गया है जिसे गांव वालों ने बाहर से मिट्टी लाकर फिलहाल पाट दिया है लेकिन कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। तथा मथुरा प्रसाद, इदरीश, व आदिल आदि का घर कुएं और तालाब के सोता मिलने से होने वाले नुक़सान में प्रभावित हो सकते है गांव निवासी आदिल पुत्र लियाकत ने बताया की बारिश के समय उक्त कुंवा विकराल रूप धारण कर लेता है अर्थात कुएं के आस पास सेंध हो जाता है। जिस से बूढ़े, बच्चे, और महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी होती है। और जान का खतरा बना रहता है। बता दें की प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है। हालांकि उक्त के संबंध में कई बार ग्राम प्रधान को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया है। एवं दूरभाष के माध्यम से ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में है और कार्य योजना में पैसे ना होने की वजह से कार्य कराना संभव नहीं है। जिस से एक बात तो स्पष्ट प्रतीत हो रही है की प्रशासन कोई बड़ी घटना होने का इंतज़ार कर रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.