लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कसी कमर

-15 हजार अराजकतत्वों को जारी की गई नोटिस, 450 हिस्ट्रीशीटरो का हुआ सत्यापन

फतेहपुर। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए गठित चुनाव सेल में कवायद तेज हुई है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इस बार के चुनाव में पुलिस-प्रशासन ने मतदान केंद्र की आबादी में रहने वाले सभी अराजकतत्वों को सूचीबद्ध करना शुरू किया है। पहले सिर्फ चुनाव प्रभावित करने वालों को ही चिन्हित कर निगरानी की जाती थी। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले पुलिस प्रशासन शांतिपूर्वक निष्पक्ष मतदान की तैयारी पूरी करना चाहता है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित चुनाव सेल की टीम नोडल प्रभारी एएसपी विजय शंकर मिश्र के निर्देशन पर कार्य में जुटी है। एएसपी ने चुनाव सेल का गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव सेल प्रभारी सुरेश कुमार को दिशा निर्देश दिए हैं। एएसपी ने बताया कि मतदान केंद्र अंतर्गत रहने वाले सभी अराजकतत्वों को सूचीबद्ध किया है। करीब 15 हजार अराजकतवों को चिन्हित कर नोटिस जारी की गई है। पहले चुनाव में बाधा पैदा करने वाले पार्टी विशेष के लोग चिन्हित किए जाते थे। इनसे मतदान में गड़बड़ी फैलाने की आशंका है। जिले की 33 शस्त्र दुकानों का सत्यापन किया गया है। चुनाव में शांति व्यवस्था पर खतरा पैदा करने वाले 1384 पर कार्रवाई की गई है। 23 पर गुंडा एक्ट व 421 पर मिनी गुंडा, 16 पर गैंगस्टर, 450 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन की कार्रवाई की गई है। एएसपी ने बताया कि चुनाव संबंधी पुलिस तैयारियां पर बारीकी से काम किया जा रहा है। आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.