महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

बांदा। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, सुबह से लगा तांता

महाशिवरात्रि के मौके पर जनपद बांदा के शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। जो अपनी मनोकामना पूरी करने की आस लेकर जलाभिषेक कर रहे हैं।

तड़के 3 से प्रसिद्ध शिव मंदिर वामदेवेश्वर और कालिंजर दुर्ग के नीलकंठ मंदिर में शिव भक्त श्रद्धा और भक्ति से जलाभिषेक के बाद पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं शहर के अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना के साथ विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं। जिसमें शिव भक्त बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

 

वामदेवेश्वर मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर कोतवाल एवं बलखंडी नाका, मर्दननाका, खाईपार व छोटी बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी पुलिस बल के साथ मंदिर के अंदर मोर्चा संभाले रहे। गुफा के अंदर विराजमान भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं को एक-एक करके दर्शन कराया

 

बांदा शहर में बाम्बेश्वर पर्वत पर स्थित भगवान शिव का बामदेवेश्वर मंदिर है जो अति प्राचीन है। बताया जाता है कि यहां पर जो शिवलिंग स्थापित है उसकी स्थापना महर्षि बामदेव ने की थी। ।

गुफा के अंदर स्थित यह मंदिर स्वतः बना हुआ है, जो बहुत प्राचीन है।

यहां पर भगवान राम ने भी अपने वनवास काल के दौरान पूजा अर्चना की थी. यहां पर भक्त सुबह से भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।कालिंजर दुर्ग के नीलकंठ मंदिर की विशेषता यह है कि कालकूट विष को पीने के बाद भगवान शिव इसी गुफा में आए थे और यहां पर उन्होंने अपने गले की आग को ठंडा किया था। यहां पर स्थित शिवलिंग की यह विशेषता है कि इसमें साल के 12 महीने गले से पसीने के रूप में पानी टपकता रहता है।

भीड को नियंत्रित करने के लिए श्री वामदेव मंदिर प्रबन्धक समिति के नवल त्रिपाठी,आशुतोष दीक्षित, शशि शेषर श्रीवास्तव, प्रदीप निगम लाला,आनन्द वाजपेयी, लल्ला वाजपेयी,नरेन्द्र सिंह नन्ना,कमलेश दुबे,राजेन्द्र कछवाह, अशोक ओमर,,विधु त्रिपाठी,पुनीत गोस्वामी,सुरेश साहू, प्रकाश यादव, व आशीष आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.