फतेहपुर। सदर के नेवलापुर स्पोट्र्स कॉलेज में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान एवं सिंथेटिक रनिंग ट्रैक के निर्माण कार्य का शिलान्यास फतेहपुर की सांसद व ग्रामीण विकास उपभोक्ता मामले एवं खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हवन पूजन कर फावड़ा चलाकर व शिलापट्ट खोलकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश है की फतेहपुर का समुचित विकास हो और जैसा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है खेलो इंडिया बढ़ो इंडिया उसी को चरितार्थ करते हुए रनिंग ट्रैक के लिए 969.02 लाख और एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के लिए 1125.44 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर खेलकूद अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, योगेन्द्र भी मौजूद रहे। वही आचार्य कुलम के संस्थापक अध्यक्ष विनोद शुक्ला, प्रदीप तिवारी सहित अन्य लोगों ने मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन कर कार्य को संपन्न कराया।