फतेहपुर। उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई के वार्षिक जनपदीय निर्वाचन, निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार पाण्डेय, मण्डलीय मंत्री प्रयागराज मण्डल के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जनपद में 220 जिला प्रतिनिधियों की सूचित प्रकाशित हुई। जिसमें अध्यक्ष एवं जिलामंत्री हेतु पदेन सदस्य रहते हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद हेतु-01, जिलामंत्री पद हेतु-04, कोषाध्यक्ष पद हेतु-01, आय-व्यय निरीक्षक पद हेतु-01 नामांकन पत्र दाखिल हुआ। जिस पर आलोक शुक्ला अध्यक्ष पद पर 8वीं वार, कोषाध्यक्ष पद पर बलराम, आय-व्यय निरीक्षक पद पर देवी प्रसाद पाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिलामंत्री पद पर रस्साकसी पर निवर्तमान मंत्री पुष्पराज सिंह, विनोद कुमार चैधरी, डा० अंजनी कुमार पाण्डेय ने अपना नाम वापसी कर अमित कुमार सिंह के जिलामंत्री पद निर्वाचित होने का मार्ग प्रशस्त किया। निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी के सहयोग के लिए जनपद प्रयागराज के संयुक्त मंत्री डा० चन्द्रमणि शुक्ला, सुधीर कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष पद पर शालिनी सिंह, मिथिलेश कुमार गौतम, अमित कुमार वर्मा, नरेन्द्र सिंह कछवाह, योगेन्द्र कुमार तथा संयुक्त मंत्री पद पर राहित सचान निर्वाचित हुए। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय संगठन के लिए संक्रमणकाल जैसा है। हम सब को एक रहकर संघर्ष करना है, सरकार की मंशा शिक्षकों के प्रति अच्छी नहीं है। इसलिए एकता की ही ताकत से उनका डटकर मुकाबला किया जा सकता है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि सचिव, उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वार निर्गत परीक्षकों के लिए दिए निर्देश से ऐसा प्रतीत होता है कि शिक्षक ईमानदार नहीं है, एक तरफ सरकार हर कार्य डिजिटल करती जा रही है जबकि सचिव ने मूल्यांकन केन्द्रों में मोबाइल ले जाने के लिए पूर्ण प्रतिबन्धित किया है, जिसका उ०प्र०मा० शिक्षक संघ पूर्ण विरोध करता है कि किसी शिक्षक के घर-परिवार में कोई आपत घटना घटित हो जाती है, मूल्यांकन अवधि में उसके घर-परिवार वाले उससे सम्पर्क भी नहीं कर पायेंगे। यह एक दुखदायी प्रतिबन्ध है। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक नेता महेन्द्र पाल सिंह राठौर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल सिंह चैहान, अतुल सिंह यादव प्रधानाचार्य जय प्रकाश नारायण, रमेश चंद्रा, गौरीनाथ शुक्ल, रमाकांत तिवारी, प्रदीप सिंह, ओम प्रकाश, देवी बक्श सिंह, छोटेलाल साहनी, गिरीश यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।