फतेहपुर। शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल प्रेक्षा ग्रह में उत्तर प्रदेश सरकार की अल्प एवं दुर्बल आय वर्ग नीति के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस/एलआईजी संकल्प आवास का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिलापट्ट खोलकर किया। इस दौरान टेरा एस्टेब्लिशमेंट प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ ने पीएमएवाई की ईडब्ल्यूएस/एलआईजी के बावत टेरा जोन के निदेशक नितिन सिंह ने विश्वास दिलाया की जो भी आवास बनेंगे वह पूरी गुणवत्ता से भरपूर होंगे। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इस संकल्प आवास योजना में प्लाट, घर व छत तीनों लाभार्थियों को मिलेगा। जिसमें प्रथम बार में 200 आवास अजगवां में बनाए जा रहे हैं। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के पास भी आवास बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, लोकसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह चैहान, एडीजीसी क्रिमिनल कानपुर दिलीप कुमार अवस्थी, डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव, जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, उमेश कुमार एडवोकेट, जितेंद्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वही कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशांत श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस प्रोजेक्ट में ईडब्ल्यूएस/एलआईजी मकान 3.5 लाख एवं 5.50 लाख प्रस्तावित कीमत है। आवेदन एवं आवंटन प्रक्रिया अगले एक माह में शुरू होगी। जिसमें बैंक द्वारा लोन की सुविधा एवं ब्याज पर सब्सिडी भी रहेगी। यह योजना निजी कंपनियों की सरकार की आवास योजना की पहल में शामिल हैं।