योगी जी क्या आप को पता है कि गौशाला के अन्दर गौकशी का धन्धा हो रहा है ?

योगी जी क्या आप को पता है कि गौशाला के अन्दर गौकशी का धन्धा हो रहा है ?

गौशाला के अन्दर मिला गौवंसीय पशु का कटा हुआ सिर,गौ रक्षकों ने आक्रोशित होकर लगाया जाम।

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश,गौशाला के कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही।

शाहजहांपुर:उ०प्र०:०१ जून-१९
(न्यूज़ वाणी ब्यूरो इमरान सागर)

शहर के केरुगन्ज मोहल्ले में स्थित गौशाला के अन्दर गौवंसीय पशु का कटा हुआ सिर और पैर व अन्य अवशेष मिलने से हडकम्प मच गया! गौशाला के अन्दर गौवंसीय के अवशेष मिलने की सूचना पर दर्जनो गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए! गुस्साये लोगों ने रोड जाम कर दिया जिसके बाद सूचना पर जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी और भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई!

जिलाधिकारी ने जाम लगाये गौ रक्षक दल के लोगों को समझाया और सिटी मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिये! जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और गौशाला में तैनात गौशाला कर्मी के खिलाफ कार्यवाही कर दी गई है, वहीं सम्बन्धित चौकी के पुलिस बालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी! उधर गौ रक्षक दल के लोगों ने बताया कि इस गौशाला में गौकशी का धन्धा हो रहा था क्यूंकि इस गौशाला में लगभग 550 गायें थीं मगर आज सिर्फ 150 ही बची हैं इसे क्या समझा जाये?

शाहजहांपुर जनपद हाल ही बना नहर निगम में अगर गौशालाओं की स्थिति की बात की जाय तो बद से बदतर होती चली जा रही है, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है, ये सोचनीय प्रश्न है!

शासन द्वारा लाखों रुपए अस्थाई रूप से बनाई गई गौशालाओं पर खर्च किया जा रहा है परंतु शाहजहाँपुर प्रशासन, इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहजहाँपुर के पुवायां रोड स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस के पास बनाया गया अस्थाई सांड साला में लगभग 250 से अधिक सांड चिन्हित कर रखे गए थे, जिनकी देखभाल का जिम्मा नगर निगम प्रशासन ने संभाल रखा था! पड़ोस में रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त गौशाला से विगत 3 माह के अंदर हर दूसरे तीसरे दिन 4 से 5 सांड भूख प्यास के कारण अपना दम तोड़ दे रहे हैं, जिन्हें नगर निगम प्रशासन रात में जेसीबी द्वारा ट्रालियों में भरकर गड्ढे खोदकर दफन देता है! कई जानवर तो ऐसे ही जे सी बी में भर कर फेंक दिए गए आखिर इसका जिम्मेदार कौन?

एक ओर योगी सरकार गौ रक्षा के नाम पर दिलासा देती है वहीं दूसरी ओर उन्हीं के रक्षक के रूप में तैनात अधिकारी कर्मचारी उन्हें धीरे धीरे खत्म करने पर लगे हुए हैं या फिर यूं कहें की साजिश के तहत गैकशी करने वाले लोगों से मिलकर मोटी कमाई करने में लगे हुए हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण आज शाहजहाँपुर के केरूगंज में स्थित गौशाला में देखने को मिला अब आगे देखना यह है कि योगी सरकार इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई करती है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.