महर्षि विद्या मन्दिर की प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह

फतेहपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से सम्बद्ध महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में नवीन सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार प्रातः 9.30 बजे से हुआ। परीक्षा की अवधि 2 घण्टे के लिए निर्धारित की गयी थी। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के लिए पंजीकृत 657 परीक्षार्थियों में से 569 उपस्थित हुये। अभिभावकों व बच्चों की भीड़ विद्यालय परिसर में जमा हुयी। प्रत्येक परीक्षार्थी के चेहरे पर एक उत्साह और विश्वास नजर आ रहा था। प्रश्नपत्र का कठिनाई स्तर सामान्य से अधिक होने के कारण परीक्षार्थी पूरे समय प्रश्न पत्र हल करने में तत्पर दिखाई पड़े। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस परीक्षा में उर्तीर्ण परीक्षार्थियों का परिणाम आज ही सायं 5.30 तक उनके द्वारा पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्रेषित कर दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 31 मार्च तक प्रवेश की औपचारिकताएं पूर्ण कर लेगें। अप्रैल के प्रथन सप्ताह में ही नियमित कक्षाएं भी संचालित हो जायेगी। छूटे हुये परिक्षार्थियों व प्रत्येक कक्षा में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष अतिरिक्त प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जा सकेगी। प्रवेश के समय अंकपत्र, स्थानान्तरण प्रमाण पत्र, फोटो आधार कार्ड इत्यादि आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होगें। विशेष परिस्थितियों में औपबन्धिक प्रवेश भी मिल सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.