केंद्रीय मंत्री ने घाट सुंदरीकरण के लिए किया शिलान्यास
-नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नागेश्वर धाम घाट को मिली सौगात
सुल्तानपुर घोष, फतेहपुर। केंद्रीय मंत्री ने आज घाट का शिलान्यास कर श्रद्धांलुओं को बड़ी सौगात दी है। इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा देखने को मिला व केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में पहुँचने कि लोगों में होड़ लगी रही। फतेहपुर जिले के खागा तहसील अंतर्गत रसूलपुर भंडरा स्थित बाबा नागेश्वर धाम में फतेहपुर सांसद व खाद्य एवं सार्वजानिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नमामि गंगे योजना अंतर्गत घाट के निर्माण कार्य व सुन्दरीकरण के लिए लगभग साढ़े चार करोड़ के बजट का शिलान्यास किया। व मंच के जरिये भाजपा सरकार कि उपलब्धियों का जिक्र भी किया जैसे हर घर नल, पांच किलो फ्री राशन, कोरोना काल में फ्री वैक्सीन जैसे तमाम उपलब्धि रही। उन्होंने मंच के माध्यम से फतेहपुर जिले के विकास पर विपक्षीयों पर निशाना साधते हुए कहा जो पचास सालों में दूसरी सरकार इकास नहीं कर पाई वो हमने दस सालों में फतेहपुर का विकास विकास किया है।और हमने जमीनी स्तर पर काम करके जनता का दिल जीता है। और आगे भी जनता का दिल जीतने का काम करेंगें। और हमारी सरकार ने किसानो के हित में काम करते हुए प्राइवेट ट्यूबेल कि बिल माफ़ी का काम किया है। इस मोके पर खागा चेयरमैन गीता सिंह. गिरजेश सिंह चैहान, शैलेन्द्र मानी, रसूल भंडरा प्रधान व क्षेत्रीय प्रधान सहित हजारों जनता मौजूद रही।