खागा, फतेहपुर। न्यूज वाणी जीटी रोड सब्जी मण्डी स्थित एक शिक्षिका के घर कोचिंग पढ़ने गईं तीन छात्राएं अचानक लापता हो गईं। देर रात तक घर ना लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश की। परन्तु असफल रहने पर थक हारकर परिजनों ने छात्राओं की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करवाई।
जानकारी के अनुसार नगर के आशा सिंह बालिका विद्यालय की दसवीं की तीन छात्राएं काल्पनिक नाम रेखा पुत्री राजू , दीपाली पुत्री मनोज, प्रतीक्षा पुत्री विनोद रोज की तरह घर से नगर के जीटी रोड सब्जी मण्डी में एक शिक्षिका के घर में संचालित हो रहे कोचिंग सेन्टर में पढ़ती थी रोज की तरह उक्त तीनों छात्राएं को कोचिंग के लिए निकली थीं। परन्तु कोचिंग पढ़ने के बाद तीनों छात्राएं रास्ते से अचानक लापता हो गईं। देर शाम तक छात्राओं के घर ना पहुंचने पर परिजनों ने चिंता जाहिर करते हुए उक्त छात्राओं की खोजबीन शुरू की। जब लापता हुई छात्राओं की कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। हताश परिजनों ने कोतवाली में घटना की सूचना देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई। जिसके तुरन्त बाद से ही पुलिस छात्राओं की सुरागरशि में जुट तो गई किन्तु घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस छात्राओं को खोजने में ना सिर्फ असफल रही बल्कि लापता हुई छात्राओं के बारे में कोई भी सुराग भी नहीं लगा सकी। जिससे नगर वासियों एवं परिजनों में पुलिसिया कार्यशैली के विरुद्ध काफी रोष है। वहीँ घटना के बावत कोतवाली प्रभारी अनिल रॉय ने बताया की लापता छात्राओं के परिजनों की दी हुई तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर सुरागराशि की जा रही है।
Next Post