खुलेआम दहक रही हैं ग्रामीण क्षेत्रो में कच्ची शराब की भट्टियाँ!
शाहजहाँपुर:उ०प्र०:०१ जून-१९
(न्यूज़ वाणी ब्यूरो इमरान सागर)
कच्ची और जहराली शराब से प्रदेश भर में अनेको मौते होने के बाद भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कदम कदम पर कच्ची शराब की भट्टियाँ खुलेआम दहक रही हैं! उनसे जहरीली शराब को निकाल कर शहरी क्षेत्रो सहित ग्रामीण क्षेत्रो में शाम होते ही सेटेलाईट मधुशालाए चलने लगती हैं!
जिले की तिलहर कोतवाली स्थित धनयूरा सिनौरा, सिधौली, गुलचम्पा, दिवऊरिया, लखोहा, रुद्रपुर आदि सहित दर्जनो ग्राम कच्ची शराब के निर्माण और उसे बेचने का कारोबार कर रहे हैं तो वही पुवाँया तथा जलालाबाद के दर्जनो गांव भी इस ज़हर को बनाने और उसे बेचने से नही चूक रहे हैं!
हाल ही में चलाए गये अभियान के तहत पकड़ी जाने वाली लाखो लीटर कच्ची शराब को पुलिस के विभागीय स्तर से नष्ट जरूर कर दिया गया परन्तु इसका भी इंकार नही उक्त नशा रूपी मौत का कारोबार ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर शहरी स्तर तक खुलेआम, आज भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है!
सूत्रो की माने तो तिलहर, गढ़िया रंगीन, मीरानपुर कटरा, जैतीपुर, सिधौली, कांठ, मदनापुर थाना क्षेत्रो के ग्रामीण इलाको में कच्ची शराब की भट्टिया कथित पॉवर के सरंक्षण में दहक रही हैं क्यूंकि उक्त कारोबार करने वाले और फिर उसे पीने वाले क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाते हुए भट्टी चलाने और बिकबाने वाले की पोल खोलने के साथ ही महिलाओं और बुजुर्गो के साथ भी अभ्रद व्यवहार करते हैं वही पीड़ित द्वारा पुलिस बुलाने पर उल्टा पीड़ित को ही पुलिस के कहर का शिकार बनना पड़ता है!