कर्मचारियों को धूम्रपान छोड़ने की दिलाई शपथ

फतेहपुर। नो स्मोकिंग डे पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में डा० इश्तियाक अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को धूम्रपान छोड़ने एवं धूम्रपान निषेध हेतु जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। उन्होनें बताया कि डब्लू०एच०ओ० की रिपोर्ट के अनुसार 80 लाख लोगों की जान स्मोकिंग ले लेती है। इसमें से 13 लाख वह लोग होते हैं, जो खुद स्मोकिंग नहीं करते हैं, लेकिन सेकेण्ड हैण्ड स्मोकिंग यानी धुएं के सम्पर्क में आने से उनकी सेहत बिगड़ती है। स्मोकिंग से जुड़ी जागरूकता फैलाने एवं लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिये प्रेरित करने के लिये हर साल मार्च महिने के दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे मनाया जाता है। नो स्मोकिंग डे के हस्ताक्षर अभियान में डा0 सुरेश कुमार नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, महेन्द्र सिंह लोधी ए०आर०ओ०, अमित कुमार मिश्रा, पुनीत कुमार श्रीवास्तव रीजनल कोआडिनेटर यू०पी०वी०एच०ए० एवं अधिकारी एवं कर्मचारी आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.