जनता से किया एक भी वादा 10 सालों में नहीं किया पूराः नरेश उत्तम

जहानाबाद, फतेहपुर। विधान सभा जहानाबाद का बूथ अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी व जोन प्रभारियों का एक गेस्ट हाउस में सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/प्रत्याशी अकबरपुर लोकसभा राजाराम पाल ने कहा 2014 से देश में हर दिन अजीब अजीब घटनाएं हुईं, सरकार में जो भी वादा जनता से किया एक भी वादा 10 सालों में पूरा न कर सकी, 2 करोड़ नौकरी, 15 लाख, विदेश से काला धन, बुलेट ट्रेन, किसानों की दो गुनी आए, भाजपा में 10 वर्षाे से जनता को गुमराह कर छलने का काम किया है, वक्त आ गया है जानता उन्हें 24 में सत्ता से बाहर करने का काम करने जा रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने अपने संबोधन में कहा के इस समय देश बड़ी विषम परिस्थिति से गुजर रहा है देश का संविधान, किसान, लोकतंत्र, पिछड़े, दलित, महिलाएं, नवजवान सभी खतरे में हैं, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार अपराध चरम पर है, डबल इंजन की सरकार होने पर उत्तर प्रदेश की सरकार का हाल और भी बुरा है, रोज किसान आत्महत्या कर रहा है, यूरिया में चोरी हो रही, महिलाएं पूर्णिया असुरक्षित है, भाजपा की ये सरकार गरीब को और गरीब अमीर को और अमीर बनाने पर काम कर रही है, आने वाले लोकसभा के चुनाव में देश बदलाव मांग रहा है आप सभी को बड़ी ज़िम्मदारी है । बैठक की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने और संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रभारी विधान सभा राम कृपाल सोनकर ने की, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने सम्मेलन में आए हुए सभी बूथ अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी जोन प्रभारी, विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारी नेतागणों और जनपद के कोने कोने से आए सभी नेतागण का धन्यवाद आभार प्रकट कर सभा को समाप्त करने की घोषणा की। बैठक में मुख्यरूप से मौजूद रहे डा अशोक पटेल, राज कुमार मौर्या, इंद्रजीत कोरी, सय्यद आबिद हसन, एड बलिराज उमराव, महेंद्र बहादुर सिंह, पंडित ओम प्रकाश मिश्र, प्रवीण सिंह बंटी, चिरैया प्रजापति, समरजीत सिंह, दलजीत निषाद, दयालु गुप्ता, विपिन यादव, चैधरी मंजर यार, रीता प्रजापापति, सुरीजपाल रावत,गणेश वर्मा, कपिल यादव, सुनिल कोरी, तनवीर हुसैन, हसीब अहमद, सुनिल उमराव, जननायक सचान, डा राम नरेश वर्मा, संगीता राज पासी, महेंद्र पाल, करुणा शंकर मिश्र, जय करन यादव, रामकिशोर प्रजापति, शमीम अहमद, जंग बहादुर मख्लू, के पी यादव, रौनक राज पासी, धीरेंद्र मौर्या, अलीम कुरैशी, कामता यादव, जे पी यादव,अनवर यादव, सुमित साहू, राजोल तिवारी, ऊजमान, शेखर, नागेंद्र यादव, राजेंद्र निगम, इजहार अहमद, भोला यादव, राजेंद्र चैहान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.