अमेठी मे सडक एंव बाई पास के निर्माण को लेकर सांसद ने की नितिन गडकरी से मुलाकात।

अमेठी मे सडक एंव बाई पास के निर्माण को लेकर सांसद ने की नितिन गडकरी से मुलाकात।

अमेठी मे बिछेगा सडको का जाल 30 दिन मे शुरू होगो बाईपास का निर्माण

अमेठी की चिकित्सा सुविधा एंव शिक्षा के क्षेत्र मे बडे पैमाने पर होगा सुधार

अमेठी से दिनेश तिवारी

केंद्रीय मंत्री सांसद अमेठी स्मृति ईरानी अमेठी मे सडको मे सुधार, उच्चीकरण तथा बाईपास के शीघ्र निर्माण के लिए केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की
इस मौके पर भाजपा अमेठी के लोक सभा संयोजक राजेश मसाला और जिलाध्यक्ष दुर्ग त्रिपाठी भी मौजूद थे

केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री से मुलाकात के संबंध मे राजेश मसाला ने बताया की अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी से मुलाकात के दौरान श्री गडकरी ने बताया कि 30 दिन मे अमेठी बाईपास का निर्माण शुरू हो जायेगा यही नही अमेठी मे सडको का जाल बिछाने और हर गांग को पक्की सडक से जोडने की बात केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री ने कही है

राजेश मसाला ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सांसद अमेठी स्मृति ईरानी के प्रयास से अमेठी मे चिकित्सा सविधाओ मे व्यापक सुधार की योजना पर काम शुरू हो चुका है शीघ्र ही लोगो को बिना किसी परेशानी के अच्छी चिकित्सा सुविधाऐ मिलेगी

राजेश ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र मे हम बहुत पीछे है लेकिन दीदी इस पर बहुत तेजी से काम कर रही है शिक्षा के क्षेत्र मे बडे पैमाने पर काम होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.